ब्रेकिंग
सुकमा में हनुमान जयंती पर ‘जामवंत’ संग क्रूरता, वायरल हुआ Video तो मचा हड़कंप लहराई तलवार, पुलिस के सामने नारेबाजी…आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का बवाल भक्त वत्सल ने अपना पहला रिकॉर्डेड भजन ‘श्री राम धुन’ किया रिलीज, भजन में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा... वक्फ के खिलाफ हिंसा में जला बंगाल, आगजनी-पथराव, 4 को लगी गोली जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी कांपी धरती दिल्ली में Nose Pin से सुलझी हत्या की गुत्थी, कातिल पति ने मिटाने चाहे थे सारे सबूत, लेकिन पुलिस ने ... शिवाजी ने पूरे देश को स्वराज का मंत्र दिया, उनके जैसा शौर्य किसी में नहीं- अमित शाह जहन्नुम पहुंचा जैश का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, J-K में रचता था नापाक साजिश ‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर कर डाली ये डिमांड बिहार: CM फेस को लेकर कांग्रेस-RJD में तकरार, क्या INDIA की बैठक में निकल पाएगा समाधान?
देश

खंडवा में नशे में महिला वनरक्षक ने मचाया हंगामा

खंडवा। बैंक आफ इंडिया की सिविल लाइन ब्रांच में महिला नशे में धुत महिला वनरक्षक ने जमकर हंगामा किया। आरक्षक इस कदर नशे में थी कि खाते में रुपये नहीं होने का कहने पर वह बैंक कैशियर के साथ भीड़ गई। आरक्षक को आपे से बाहर होता देख बैंक केशियर ने कोतवाली पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस ने आरक्षक का मेडिकल कराया है। इसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया।

यह महिला आरक्षक खंडवा रेंज में पदस्थ वनरक्षक फ्रांसिस है। जो नववर्ष के पहले दिन ही शनिवार को शराब पीने के बाद इस कदर मदहोश थी कि अपना आपा ही खो दिया। नशे में धुत होकर वह दोपहर में बैंक पहुंची। कैशियर को पास बुक देते हुए कहा कि रुपये निकालकर दे। जब केशियर ने खाता चेक किया तो उसमें 1 भी रुपये नही थे। कैशियर ने महिला वन आरक्षक से कहा कि खाते में 0 बैंलेंस है तो वह भड़क गई। वह बैंककर्मियों को गालियां देने लग गई। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। हंगामा बढ़ता देख बैंक केशियर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आई।

कोतवाली थाने से आई दो महिला आरक्षक महिला वनकर्मी को मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले आई थी। यहां भी महिला वनकर्मी का हंगामा कम नहीं हुआ उसने वहां मौजूद लोगों से गुटखा मांगा। डाक्टर से कहा कि मेडिकल से क्या होगा इतनी शराब तो वह रोज पीती है। अस्पताल से महिला आरक्षक को कोतवाली थाने लाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि महिला वन आरक्षक के सबन्ध में वन विभाग को पत्र लिखकर जानकरी दी है। इस मामले में अभी तक बैंक के तरफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए कोई नहीं आया है। कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button