मंत्री सारंग ने किया तीर्थ-दर्शन योजना के लाभार्थियों को टिकट वितरण

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सतना से वीसी के जरिये नरेला विधानसभा के तीर्थ-यात्रियों को तीर्थ-दर्शन योजना के टिकटों का वितरण किया। टिकट वितरण कार्यक्रम में वृद्धजन काफी उत्साहित दिखे। सभी तीर्थ-यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री सारंग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने तीर्थ-दर्शन के लिये जा रहे सभी तीर्थ-यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीर्थ-दर्शन योजना से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थ-दर्शन करवाने का अभिनव कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत में तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है। हर साल यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सभी तीर्थ-यात्री 25 फरवरी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे स्पेशल ट्रेन से रामेश्वरम तीर्थ-यात्रा के लिये रवाना होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.