नीमच के बदमाशों ने राजगढ़ के उदनखेड़ी में की थी डकैती, छह गिरफ्तार, 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना जब्‍त

राजगढ़ ।   जिले के उदनखेड़ी कस्बे में बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों तक अंतत: जिले की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व मुखबिरों से सूचना के आधार पर नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित राजगढ़ जिले सहित कुल चार आरोपित फरार है। गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना व 2.50 लाख नकद राशि जब्त की है। आरोपितों ने अन्य राज्यों में भी चोरी करना कबुल किया है। 12-13 फरवरी को बदमाशों ने उदनखेड़ी में कपड़ा व्यापारी श्रीनाथ अग्रवाल उर्फ़ सिद्दू सेठ पिता भागमल अग्रवाल उम्र 75 वर्ष के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पत्नी के कक्ष में जाकर उन्हें धमकाते हुए अलमारियों, तिजोरी की चाबियां छीनकर करीब 40 किलो चांदी, 45-50 तौला सोना व 15 लाख नकद लूटकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 10 लोगों की पहचान की है। इसमें से पुलिस ने नीमच जिले से छह आरोपितों को 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना व 2.50 लाख नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अरविंद उर्फ अरुण पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछड़ा (35), लवकुश उर्फ लोकेश पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछड़ा (26), तूफान पिता कंवरलाल बंछाडा (23), अक्षय पिता कंवरलाल बांछड़ा (21), निक्की पिता विजय बांछड़ा (21), पिंकेश पिता श्यामलाल बांछड़ा (21) सभी निवासी हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच मप्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित सुरेन्द्र बांछड़ा, अमन बांछड़ा, मोनिया निवासी ढंडेडी थाना मनासा जिला नीमच व रोडू पिता दुर्गा बंजारा निवासी अमलावता थाना लीमाचौहान जिला राजगढ़ फरार है। गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.