ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
देश

भाजपा के ब्रज प्रान्त अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा – अब नहीं है महंगाई, जनता को फ्री में राशन दे रही सरकार

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने सर्किट हाउस में  गृहमंत्री  अमित शाह की जनसभा को लेकर वार्ता की। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है तो महिलाओं के रसोई का बजट नहीं बिगड़ा है।  सरकार फ्री में तेल, नमक, दाल, गेहूं चावल और राशन दे  रही है।  राशन फ्री में बांटने के सवाल पर कहा कि लोगों की कोरोना के चलते इसकी आवश्यकता थी जो आज गरीबों को सरकार फ्री राशन दे रही है।  उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि महंगाई अब नहीं है। उन्होंने पेट्रोल, सरसों का दाम कम होने का हवाला भी दिया।  वही गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में सरकारी व्यवस्था के जरिए भीड़ जुटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी तरह के वाहनों का पेमेंट कर रहे हैं। गाड़ियों में जो डीजल डलवाया जा रहा है। उसकी रसीद भी सार्वजनिक कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कितनी बसें आ रही है,लेकिन उन्होंने बताया  कि 50 हज़ार से अधिक भीड़ आएगी।

उन्होंने बताया कि इस जनसभा में कोरोना से बचाव के उपाय किए जाएंगे। यह एक चुनौती हमारे सामने है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। हमने बदायूं और कासगंज की जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया था। उन्होंने कहा कि जनसभा में शामिल होने के लिए आने वालों लोगों को मास्क फ्री में वितरित किया जाएगा

माहेश्वरी ने बताया कि हमारी जन विश्वास यात्रा में काफी लोग जुड़े थे लेकिन कोई सभा नहीं हो पाई थी। इसलिए जन विश्वास यात्रा के बाद अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र और राज्य की नीतियों की उपलब्धियों को जनता के बीच में बताने का काम किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि पिछली बार ब्रज क्षेत्र के 65 विधानसभा सीटों में से 57 सीटें में जीत हासिल की थी।  ब्रज क्षेत्र में 13 लोकसभा सीट में से 10 सीट जीती थी। वहीं उन्होंने कहा कि 129 ब्लाक प्रमुख में से 119 विकास क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख जीत कर आए. साथ ही क्षेत्र के 12 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 11 अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।  अब 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तीन सौ से अधिक सीटें जीत कर फिर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button