ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
देश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश- कालेधन और शराब पर चौकस रहे नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में है। टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे हैं। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ ही आयोग की 13 सदस्यीय टीम ने पहले दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अपने दौरे के दूसरे दिन चुनाव आयोग विधानभवन के तिलक हाल में प्रदेश भर के डीएम-कमिश्नर, एसएसपी-एसपी के साथ बैठक कर रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने अब तक जिलों में महिला और पुरुष मतदाताओं के अनुपात की समीक्षा की है। आयोग का जोर है कि महिला मतदाताओं का अनुपात बढ़ाया जाए। कन्नौज के इत्र कारोबारी पियूष जैन का उदाहरण देते हुए कालेधन पर सख्त नजर रखने पर जोर दिया। साथ ही सीमावर्ती जिलों, खासकर हरियाणा से सटे जिलों में अवैध शराब पकड़ने और वर्कआउट को बढ़ाने के लिए कहा है।

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में नकद और शराब वितरण न हो इसके लिए पुलिस एवं संबंधित विभागों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी उपाय किए जाएं। किसी भी दल के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। चुनाव में नकद के इस्तेमाल को हर कीमत पर रोका जाए। इसके लिए हवाई पट्टियों पर विशेष नजर रखी जाए। एयरपोर्ट अथारिटी नेताओं की चार्टर्ड हवाई यात्रा का ब्योरा रखें। आयोग ने कहा कि एटीएम में नकद डालने वाली वैन रात में नहीं चलेंगी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के करेंसी चेस्ट से भी नकद धनराशि इधर-उधर ले जाने के लिए समुचित दस्तावेज जरूरी हैं। इसके बगैर नकद जब्त कर लिया जाए।

आयोग ने आबकारी विभाग से चुनाव में अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए कार्ययोजना की जानकारी ली। साथ ही आबकारी विभाग से पिछले वर्ष जनवरी व फरवरी माह में शराब की खपत की जानकारी मांगी है। अन्य राज्यों को यूपी से होकर जाने वाली शराब पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। आयकर विभाग से कहा गया कि बगैर दस्तावेजों के यदि नकद मिल जाए तो उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए। आयोग ने कहा कि प्रदेश में अब हवाई अड्डों बढ़ गए हैं, साथ ही हवाई पट्टियां भी पहले से अधिक हो गईं हैं। इन सभी में विभिन्न विभागों की प्रवर्तन इकाइयां कड़ी नजर रखें। निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रदेश में माहौल तैयार करें।

Related Articles

Back to top button