देश
छतरपुर में बिना मास्क बैंक में घुसे व्यक्ति ने टोकने पर कैसे किया हंगामा, मामला पहुंचा थाने

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब मास्क पहनने और न पहनने को लेकर मारपीट और झगड़े भी होने लगे हैं। बुधवार को छतरपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक बैंक में एक व्यक्ति बिना मास्क के घुस गया था। वहां मौजूद गार्ड ने जब शख्स को टोका और रोकने की कोशिश की तो उसने गार्ड की पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद बैंककर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की।
गार्ड के टोकने पर उस व्यक्ति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने बाकी साथियों को बुला लिया और बैंक में तोड़फोड़ भी कर दी। शख्स के साथियों ने बैंक स्टाफ के साथ मारपीट भी की। बैंक की ओर से शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये पूरी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक अधिकारियों ने ये सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।