बाड़मेर नेशनल हाईवे पर पिकअप से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, 27 लोग घायल

राजस्थान : बाड़मेर जिले के जसोल में बालोतरा नेशनल हाईवे पर माजीवाला और इंद्रोकली गांव के बीच सवारियों से भरी निजी बस और पिकअप गाड़ी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के अनुसार बालोतरा से सिवाना की तरफ प्राइवेट बस जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई लोग घायल अवस्था में अंद फंसे रह गए। आसपास के लोगों ने बस से लोगों को बाहर निकाला शुरू किया। 108 एंबुलेंस की मदद से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया। सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास नाहटा हॉस्पिटल पहुंचे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।

जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर ने बताया हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं। भंवरलाल (42) पुत्र पोलाराम निवासी सिवाना की मौत हो गई। आठ जनों को जोधपुर रेफर किया है। जिनमें घायल देवाराम पुत्र सवाराम निवासी गुड़ानाल, पीराराम पुत्र मालाराम थापन, अमृतकंवर पत्नी हनुमानसिंह निवासी कुसीप, शेराराम पुत्र चुन्नीलाल निवासी मूगड़ा, प्रकाश कंवर नरपतसिह निवासी रातड़ी, कैलाश पुत्र अंबाराम निवासी किटनोद, अभयसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी कुसीप, सांवलाराम पुत्र राणाराम निवासी थापन शामिल हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.