भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली ने रनों के मामलों में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली का बड़ा करिश्मा
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लेंगे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं, 25000 रन का आकंड़ा 50+ की औसत से जुने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. वह सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन
विराट कोहली ने 549 मैचों में ही 25000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 25000 रन इतनी पारियों में नहीं बनाए थे. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25000 रन 577 पारियों में बनाए थे. वहीं, रिकी पोंटिंग ने 588 पारी, जैक कैलिस ने 594 पारी, कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारी में इस आंकड़े का पार किया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.