बिना सेटटॉप बॉक्स के टीवी पर चल सकेंगे मुफ्त चैनल

मुंबई | देश में जल्द ही 200 से ज्यादा फ्री टू एयर (एफटीए) सैटेलाइट चैनल बिना सेटटॉप बॉक्स के टीवी पर चलाए जा सकेंगे। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय टीवी के अंदर ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाए जाने की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है।ठाकुर ने बताया, देश में मुफ्त टीवी चैनलों का विस्तार किया जा रहा है। टीवी में इनबिल्ट ट्यूनर का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार फैसला ले लेगी, तो करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। सभी नए टीवी में इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर आने लगेगा।

इसका सर्वाधिक लाभ दूरदराज के उन क्षेत्रों में होगा, जहां इंटरनेट व केबल टीवी की पहुंच नहीं है।केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में देशभर में फ्री डिश के दो करोड़ उपभोक्ता थे। जो मार्च 2021 में बढ़कर 4.3 करोड़ से ज्यादा हो गए। 25 फीसदी घरों में फ्री डिश का इस्तेमाल हो रहा है।पीएम ने कोरोना के दौरान रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक चैनल (स्वयंप्रभा) शुरू कराया। इससे लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ हो रहा है। आज ऐसे 55 चैनल हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.