अहमदाबाद : जस्टिस सोनिया गोकानी ने गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस गोकानी गुजरात उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। हालांकि, 25 फरवरी को सेवानिवृत्ति होने की वजह से उनका कार्यकाल सिर्फ 9 दिनों का होगा। हाईकोर्ट में इस पद पर पदोन्नत होने वालीं वह वर्तमान में अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश बन गई हैं।
जस्टिस गोकानी की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने 12 फरवरी को मंजूरी दी थी। वह 13 फरवरी से मुख्य न्यायाधीश (नामित) के रूप में सेवा दे रही थीं। उनकी नियुक्ति जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने के बाद हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.