भोपाल । शहर में महाशिवरात्रि पर्व का उत्साह व उल्लास देखने को मिल रहा है। शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। पुराने शहर के श्री बड़वाले महादेव मंदिर से बाबा श्री बटेश्वर की बारात निकलना शुरू हो चुकी है, जो दोपहर 12 बजे जनकपुरी पहुंची। दोपहर डेढ बजे बारात आजाद मार्केट से निकली है। बाबा श्री बटेश्वर की बारात हनुमानगंज, इतवारा, सराफा चौक सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए सोमवार रात आठ बजे सोमवारा जय भवानी मंदिर पहुंचेगी। यहां पर शिव बारात का स्वागत किया जाएगा। बरात में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की जाएगी। उन्हें चाय-नाश्ता कराया जाएगा। रात 10 बजे बाबा श्री बटेश्वर व मां गौरा की वरमाला कार्यक्रम होगा। बाबा श्री बटेश्वर की बारात में खूबसूरत झाकियां लोगों आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं। आधा दर्जन झांकियों में भारतीय ग्रामीण परिवेश की झलक दर्शाती झांकी भी है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके अलावा कुंआ पूजन से लेकर भूत-प्रेत, महाकाल के दरबार वाली झांकियां भी लोगों को लुभा रही हैं। झांकी देखने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। पुराने शहर की संकरी गलियों में निकल रही शिव बारात देखने घरों की छत पर लोग चढ़े हुए हैं। छतों से फूलों की वर्षा कर रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। कंकाल व श्मशान की झांकी लोगों को संदेश दे रही है कि कालों के काल महाकाल हैं। गणों के साथ मसान में भस्म होली की नृत्य मंडली द्वारा प्रस्तुति देखते ही बन रही है। नगर कोतवाल काल भैरव, लक्ष्मी नारायण, ब्रह्मा, सरस्वती के स्वरूप का विशेष श्रृंगार लोगों को बरबस आकर्षित कर रहा है। झांकियों में पालीथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.