डाक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, ओपीडी में पसरा सन्नाटा, हमीदिया में पहुंचे कमिश्नर-कलेक्टर
भोपाल। मप्र चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डाक्टरों ने आज से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी इस हड़ताल की वजह से शासकीय अस्पतालों में सन्नाटा पसरा है। सुबह नौ बजे ओपीडी शुरू होती है, लेकिन अस्पतालों में डाक्टरों के चेंबर खाली नजर आए। राजधानी के जेपी अस्पताल में सुबह जब मरीज पहुंचे तो उनके इलाज के लिए चिकित्सा इंटर्सं को ड्यूटी पर लगाया गया। जेपी अस्पताल में अभी आयुष और प्रशिक्षु डाक्टरों ने संभाला काम। वहीं हमीदिया अस्पताल में 75 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर ने फिलहाल काम संभाला है। हालांकि कुछ अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी ओपीडी में आने वाले मरीजों को गेट से ही वापस लौटाते नजर आए। सुबह करीब ग्यारह बजे भोपाल के संभागायुक्त माल सिंह और जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया हमादिया अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वह अस्पताल के जनरल वार्ड में भी गए और भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना। इस संदर्भ में सरकार का कहना है कि डाक्टरों की ज्यादातर मांगें पहले ही मानी जा चुकी हैं, इसके बाद भी उनकी हठधर्मिता जारी है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने मांगों पर विचार के लिए समिति बनाने की बात कही थी। इसके लिए दो या तीन नाम महासंघ से मांगे थे, पर अभी तक नहीं दिया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डाक्टरों की 2008 की रिकवरी, पदोन्नति, संवर्ग का मुद्दा हल हो चुका है। संवर्ग बना दिया गया है, जिससे नियमित पदोन्नति होती रहे। रिकवरी नहीं की जा रही है। इसके बाद भी डाक्टर जबरदस्ती हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों का आंदोलन हुआ था, लेकिन सभी के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर निर्णय लिया गया है, पर डाक्टर बैठक करने को तैयार नहीं हैं। डाक्टरों ने हड़ताल खत्म नहीं की तो सरकार अत्यावश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) भी लगा सकती है।
सरकार ने यह की व्यवस्थाएं
डाक्टरों की हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। जूनियर डाक्टर, सेवारत पीजी डाक्टर, बंधपत्र के तहत अस्पतालों में पदस्थ डाक्टरों को लगाया गया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान के मरीजों को उपचार मिलेगा। जरूरत पर निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की भी मदद ली जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.