दिल्ली । आसमान साफ होने और तेज धूप से मौसम फिर गर्म होने लगा है। स्थिति यह है कि दो दिन में ही अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ गया। बुधवार को अधिकतम के साथ- साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अभी कई दिन तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहेगा। बुधवार को दिन भर तेज धूप रही।अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 27.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम सामान्य स्तर पर 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 33 से 79 प्रतिशत रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी आसमान साफ रहेगा।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।रविवार तक यह क्रमश: 30 और 12 डिग्री पहुंच जाने का अनुमान है। दिल्ली एनसीआर के लोगों ने साफ हवा में ली सांस : मौसम की मेहरबानी और तेज हवा से दिल्ली- एनसीआर में बुधवार को भी प्रदूषण से राहत रही। हालांकि, एयर इंडेक्स के अंकों में कुछ वृद्धि जरूर हुई, लेकिन श्रेणी ‘मध्यम’ ही बनी रही।सफर इंडिया की मानें तो बृहस्पतिवार को एयर इंडेक्स ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 190 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 132 था।
24 घंटे के भीतर इसमें 58 अंकों की वृद्धि हो गई। दिल्ली का पीएम 2.5 भी 66 यानी ‘सामान्य’ श्रेणी में रिकार्ड किया गया।दूसरी तरफ एनसीआर के शहरों की वायु गुणवत्ता में भी सुधार बना रहा। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 148, गाजियाबाद का 151, ग्रेटर नोएडा का 155, गुरुग्राम का 178 और नोएडा का 158 रिकार्ड किया गया। सभी जगह की हवा ‘मध्यम’ श्रेणी में ही दर्ज की गई। सफर इंडिया का कहना है कि हवा की रफ्तार थमने से वायु प्रदूषण के दोबारा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.