तांबे के बर्तनों के साथ 11 चोरों को किया गिरफ्तार

गुवाहाटी | असम पुलिस ने 11 चोरों को पकड़ने के साथ बड़ी संख्या में तांबे के बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बिश्वनाथ थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर विभिन्न इलाकों से 11 चोरों को गिरफ्तार किया।बिश्वनाथ थाने के पुलिस अधिकारी एस हजोवारी ने कहा कि हमने कुल 11 चोरों को पकड़ा है और उनके पास से बड़ी संख्या में तांबे के बर्तन बरामद किए हैं। उनमें से कुछ नाबालिग हैं और हम उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेंगे। 18 साल से ऊपर के अन्य आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।असम राइफल्स की 23 सेक्टर सेरचिप बटालियन ने बीते सोमवार को मेलबुक क्रॉसिंग, चम्फाई के सामान्य क्षेत्र में 3.51 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध सुपारी के 780 बैग बरामद किए। जब्त की गई खेप को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.