नई दिल्ली । दुनिया के लोग वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाते हैं और तोहफा देते हैं। वहीं वैलेंटाइन डे पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तोहफा के रूप में किडनी देकर मिसाल पेश की है। दिल्ली के सनर इंटरनेशनल अस्पताल में सोमवार को एक किडनी प्रत्यारोपण हुआ, जिसमें 48 वर्षीय नामती सारा ढोंगा को उनके पति की किडनी प्रत्यारोपण की गई।मालूम हो कि 2 साल पहले सड़क हादसे में नामती सारा ढोंगा को गंभीर चोट आई थी। उसके बाद लंबे समय तक उनकी कुछ दवाइयां चलीं। दवाओं के सेवन के दौरान उनके शरीर में खुजली के साथ सूजन आने लगी, फिर अस्पताल में उनकी जांच हुई और जांच में पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। डॉक्टर ने उन्हें डायलिसिस की सलाह दी। पिछले 2 वर्षों से वह डायलिसिस पर थीं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब हो रहा था। सोमवार को वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर उनके पति ने उन्हें किडनी दी, उन्हें उनके पति की कितनी प्रत्यारोपित की गई। रामकुमार थापा ने कहा कि हमें भगवान और डॉक्टर पर पूरा भरोसा है। अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण के ज्यादातर मामलों में महिलाएं आगे रहती हैं, लेकिन पुरुष भी इसमें अब आगे आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.