शहडोल। मंगलवार को एक महिला अपने घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची। इस महिला की शिकायत थी कि उसके पति के साथ बदमाशोें ने मारपीट कर पैसे छीन लिए हैं और पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी मुकेश वैश्य ने सोाहागपुर टीआइ को इस मामले में और धाराएं बढ़ाने के लिए कहा है।
यह है पूरा मामला
एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के हर्री निवासी गेंदलाल यादव 42 वर्ष के साथ मारपीट की गई है। जब वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने गेंदलाल के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के साथ साथ उसके पास रखे पैसे छीन लिए।घायल गेंद लाल को ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के अनुसार सोहागपुर पुलिस ने आरोपित विपिन यादव,कमली यादव एवं दिनेश यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया लेकिन गेंदलाल की पत्नी इस बात से संतुष्ट नहीं थी जिसकी शिकायत लेकर वह एसपी कार्यालय आई थी।घायल गेंदलाल की पत्नी रानी यादव मंगलवार को पति को अपने कंधों में लादकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। रानी यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि मामूली धाराओं में सोहागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। मारपीट की घटना में उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं। महिला का कहना था कि धाराएं बढ़ाई जाएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.