भोपाल । बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकार हर तरह से मदद कर रही है। स्वास्थ्य संस्थाओं को भरपूर बजट उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों के पास इतना समय नहीं है कि वह बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार से मिला बजट खर्च तक कर सकें। यही कारण है कि सरकारी योजनाएं दम तोड़ देती हैं और गरीब मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। हाल ही में जारी हुई रक्त संबंधी बीमारियों की रोकथाम और बचाव कार्यक्रम की रिपोर्ट में प्रदेश के 44 जिले ऐसे हैं जो अपना बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा भी खर्च नहीं कर सके।रक्त संबंधी बीमारियों में थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, हीमोफीलिया में आते हैं। इसके अलावा शरीर में खून बनना बंद होना, गर्भधारण के दौरान महिलाओं को खून की आवश्यकता अधिक होना आदि। इन सब के लिए सरकार कार्यक्रम चलाती है। जिसमें लोगों के बीच जनजागृति फैलाना, रक्तदान के लिए कैंप लगाना, रक्त संबंधी बीमारियों की जांच करना, गर्भधारण के दौरान प्रीएन्टीनेटल टेस्ट कराना। इन सभी के लिए सरकार बजट देती है। जिससे सरकारी संस्थानों को काम करने में अड़चन न हो।
इन बीमारियों से होता बचाव
– थैलेसिमिया : त्वचा की रंगत में पीलापन दिखाई देने लगता है। ऐसे लोगों में अकसर पीलिया का संक्रमण भी हो जाता है।
– सिकल सेल एनीमिया: यह लाल रक्त कोशिका या आरबीसी विकार के कारण होता है।
– हीमोफीलिया: हीमोफीलिया माता-पिता से होने वाले बच्चे में भी जा सकती है।
एंटीनेटल टेस्ट
गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच बहुत जरूरी होता है। इसका लाभ हर गर्भवती महिला को मिलना चाहिए। इससे गर्भावस्था के दौरान की गंभीर जटिलताएं दूर होती हैं। जांच के माध्यम से पता लगाया जाता है कि किसी गर्भवती महिला में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या सीवियर एनीमिक का केस तो नहीं है। लेकिन इस जांच की सुविधा जयारोग्य अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।
यह है स्थिति
प्रदेश के जिला अस्पताल व मेडिकल कालेजों का बजट और खर्च की गई राशि की स्थिति यह है।
शहर बजट खर्च बचा फंड
भिंड 285000 97716 187284
मुरैना 345000 114125 233375
सीधी 187500 60000 127500
कटनी 252500 80000 172500
दतिया 200000 15000 185000
शिवपुरी 440000 25260 414740
होशंगाबाद 190000 0000 190000
गुना 38000 00000 380000
नर्सिंगपुर 215000 0000 215000
सतना 645000 0000 645000
नीमच 162500 00000 162500
रतलाम 437500 00000 437500
जीएमसी भोपाल 845000 13750 831250
एसएस कालेज रीवा 517500 17354 500146
(आंकड़े विभागीय रिपोर्ट के अनुसार)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.