ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

दुकानदार को चाकू मारने वाले दो आरोपित और एक अपचारी गिरफ्तार, चाकू बरामद

रायपुर। रायपुर के दलदलसिवनी क्षेत्र में समोसा बेचने वाले दुकानदार को चाकू मारकर घायल करने वाले तीन लोगों को पंडरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक अपचारी बालक है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन चाकू बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों का आर्म्स एक्ट में चालान किया है।

दलदलसिवनी एकता चौक के पास समोसा दुकान चलाने वाले जयदास मानिकपुरी ने पंडरी पुलिस को बताया कि तीन दिसंबर को दुकान पर ग्राहक नहीं होने से वह शाम के समय मोबाइल देख रहा था। उसी समय मुस्तकिम, जालम पटेल अपने एक अन्य साथी के साथ आकर पहले धमकी देने लगे। इसके बाद अनावश्यक गाली गलौज करने लगे। उनके इस हरकत का विरोध किया तो तीनों दुकान पर ही मारपीट करने लगे। हाकी लेकर आए एक आरोपित ने सिर पर वार कर दिया। लहूलुहान होने के बाद तीनों ने चाकू निकालकर दाहिने हाथ में चाकू से वार करने के बाद फरार हो गए

जयदास मानिकपुरी की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। तीनों आरोपित वारदात के बाद घर से फरार थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लगातार दबिश देने के बाद भी जब आरोपित पकड़े नहीं गए तो पुलिस ने मुखबिर को लगाया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने मोवा निवासी शेख मुस्तकिम, जालम पटेल एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर तीन चाकू बरामद किया। विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन चाकू बरामद किया।

Related Articles

Back to top button