भोपाल। अरेरा हिल्स थाना इलाके मे शनिवार रात को आपसी रंजिश के चलते पांच लोगों ने मिलकर एक युवक पर पत्थर और रोटी बनाने के तवे से उसपर कातिलाना हमला कर दिया। नाजूम हालत मे घायल युवक को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान रविवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। मारपीट के दौरान मृतक को बचाने आई उसकी बहन के साथ भी आरोपियो ने मारपीट की थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रेणु विश्वकर्मा पुरानी विधानसभा, कुम्हारपुरा इलाके में रहती है। उनके घर से थोड़ी दूरी पर ही उसका भाई भय्यू उर्फ राजकुमार (30) रहता था। शनिवार रात राजकुमार शराब के नशे में था, किसी बात को लेकर रात 11 बजे उसका पड़ोस में रहने वाले ब्रजेश रंगीले, राजेश, सुनील, अनिल और दुर्गाप्रसाद से विवाद हो गया। आरोपी भी नशे में थे। गाली गलौच से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े की जानकारी मिलते ही रेणु ने मौके पर पहुंकर बीच बचाव करने का प्रयास किया। आरापियो ने रेणु से भी मारपीट की और उसके भाई राजकुमार के साथ हाथ पैरो से मारपीट करते हुए पत्थर और रोटी बनाने वाले तवे से कई वार किये। तवा सिर में लगने से राजकुमार को घातक चोंटे आई, ओर उसके खून बहने लगा, जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से भागकर थाने पहुंच गए। इधर रेणु आसपास के लोगो की मदद से भाई को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहॉ सुबह तड़के करीब चार बजे राजकुमार की की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक भैय्यु उर्फ राजकुमार अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके परिवार मे माता-पिता सहित एक बड़ा भाई है, जो ऑटो चलाता है, मृतक भी पूर्व मे ऑटो चलाता था। सामने आया है कि चार दिन पहले आरोपियो ने झगड़ा होने पर राजकुमार के दोस्त को थप्पड़ मार दिया था। इसे लेकर राजकुमार ने उनके साथ गाली गलौच की थी, इसके बाद से ही उनके बीच रजिंश चल रही थी। मारपीट मे गंभीर चोट आने के कारण काफी खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई है। झगड़े मे आरोपी पक्ष को भी मामूली चोटे आई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.