मुंबई । भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई महानगरपालिका समेत राज्य भर में अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव से पहले माहौल बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पिछले कुछ वर्षों में राज्य में सरकार के खिलाफ बनाई गई नकारात्मक तेवर को दूर करने के लिए भी भाजपा अब कमर कस चुकी है। इसके लिए भाजपा ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने का आदेश दिया है। इस मौके पर बीजेपी की तरफ से एक बार फिर हिंदुत्व का मुद्दा उठाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो आगामी मुंबई मनपा और अन्य स्थानीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिए भाजपा इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पूरे प्रदेश में व्याख्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम और चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी। यह बात भी सामने आई है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने रक्त की कमी को पूरा करने के लिए शिवाजी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है. बताया गया है कि भाजपा द्वारा मुंबई के हर वार्ड में शिवाजी जयंती मनाई जाएगी. साथ ही 19 फरवरी को 500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 159 नर्सिंग कॉलेज 90 आयुर्वेदिक कॉलेज 70 होम्योपैथी कॉलेज शामिल हैं। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को आदेश दे दिए हैं। बहरहाल भाजपा द्वारा मुंबई महानगरपालिका समेत राज्य भर में अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव से पहले माहौल बनाने की कोशिश शुरू की जा रही है ताकि निकायों के चुनाव समेत आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी इसका लाभ मिल सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.