अदाणी संग हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए की गई साझेदारी स्थगित

गौतम अदाणी के कारोबारी समूह में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा है कि उसने भारतीय समूह की 50  अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में भागीदारी स्थिगित कर दी है।फ्रांसीसी समूह के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक पोयाने ने कहा कि अदाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी।  लेकिन अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।जून 2022 की घोषणा के अनुसार टोटल एनर्जीज को अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में 25 प्रतिशत की इक्विटी लेनी थी।अदाणी समूह की यह फर्म ग्रीन हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से 2030 तक 50 बिलियन अमरीकी डाॅलर के निवेश से एक मिलियन टन की ग्रीन एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना चाहती है।

पोयाने ने कहा “जाहिर है, हाइड्रोजन परियोजना को तब तक रोक दिया जाएगा जब तक कि हमारे सामने चीजें स्पष्ट ना हों।अदाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर का निवेश रखने वाली टोटल एनर्जीज हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए लेखांकन और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के जवाब में समूह की ओर से शुरू किए गए ऑडिट के परिणामों का इंतजार करेगी।पोयान ने हाइड्रोजन उद्यम का जिक्र करते हुए कहा “इसकी घोषणा की गई थी, हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। ऐसे में यह साझेदारी फिलहाल मौजूद नहीं है। मिस्टर अदाणी के पास वर्तमान में निपटने के लिए कई अन्य चीजें हैं, ऐसे में जब तक ऑडिट चल रही है साझेदारी को स्थगित करना ही बेहतर होगा।”

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.