इंदौर । जिले के कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली वितरण क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए 33/11 केवी के ग्रिड बनाए जाएंगे। इंदौर ग्रामीण वृत्त के तहत कुल 9 ग्रिडों का भूमिपूजन, शिलान्यास फरवरी माह में किया जाएगा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शनिवार को सांवेर क्षेत्र के ईमलीखेड़ा में सवा तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाले ग्रिड के लिए दोपहर 3 बजे भूमिपूजन करेंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि बिजली सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। सांवेर क्षेत्र के ईमलीखेड़ा में सवा तीन करोड़ से 33/11 केवी ग्रिड तैयार होना है। इसके लिए भूमिपूजन, शिलान्यास शनिवार दोपहर 3 बजे मंत्री सिलावट और अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा। इस ग्रिड से करीब आठ हजार बिजली उपभोक्ताओं और करीब पच्चीस हजार आबादी लाभान्वित होगी। पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता से बिजली मिलेगी।
यहां भी तैयार होंगे ग्रिड
सांवेर के इमलीखेड़ा की तरह ही राजोदा, गंगाडेम पिवड़ाय, बड़ियाकीमा, लिम्बोदा गिरी और महू ग्रामीण के अधीन धामनोद-महेश्वर रोड, गुलझेरा, दतोदा, गवली पलासिया में भी 33/11 केवी के नए ग्रिड तैयार होंगे। प्रत्येक ग्रिड दो से तीन करोड़ की लागत से बनेंगे। इससे बिजली वितरण क्षमता बढ़ेगी, घरेलू, किसान और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.