छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में सहायक आरक्षक की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना के समीप पत्ता गोदाम के सलवा जुडूम पारा में सहायक आरक्षक सुदरू हेमला (35) मूल निवासी गोटिन पारा पुलादी की अज्ञात लोगों ने गुरुवार रात 11 बजे के लगभग धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की पुष्टि करते हुए भैरमगढ़ के एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि सहायक आरक्षक 19 तारीख से बिना सूचना के अनुपस्थित रहा।
भैरमगढ़ के पत्ता गोदाम सलवा जुडूम पारा में घटना के समय भी परिवार के साथ रहा। बताया जा रहा है कि रात में हमलावरों व सुदरु ने साथ में शराब पी थी। नशे में आपसी विवाद मौके पर ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई। हत्या के बाद अज्ञात हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट भैरमगढ़ थाना में परिवार के लोगों ने कराई है। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
सहायक आरक्षक भैरमगढ़ थाना में पदस्थ था
सहायक आरक्षक भैरमगढ़ थाना में पदस्थ था। मिली जानकारी अनुसार वह थाना में बिना बताए 19 तारीख से अनुपस्थित चल रहा था। रात में परिवार वालों के साथ घर था। पुलिस का मानना है कि नशे के हालत दो पक्षों में विवाद हुआ जिससे इस तरह की घटना हुई। दूसरा पक्ष कौन था इसके लिए पुलिस जांच कर रही है। एसडीओपी का कहना है जल्द ही हत्यारे को पकड़ने में सफलता मिलेगी।
सहायक आरक्षक के पत्नी व दो बच्चे हैं
सहायक आरक्षक सुदरु हेमला के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे है। बताया गया कि हत्या के समय सुदरु का एक लड़का पड़ोसी के यहां पढ़ने गया था। सहायक आरक्षक भैरमगढ़ के सुदूर गांव पुलादी के गोटिन पारा का रहने वाला है। सलवा जुडूम अभियान 2005-6 के समय से परिजनों के साथ भैरमगढ़ के गोदामों पारा में निवासरत है।
भैरमगढ़ में नगर पंचायत चुनाव
भैरमगढ़ में नगर पंचायत के चुनाव है। नगरीय क्षेत्र में इस तरह की घटना से दहशत फैलाना भी एक मकसद हो सकता है।नगर चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही दो दलों के नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है। ऐसे में जन प्रतिनिधियों को भी सुरक्षात्मक नीति अपनाना चाहिए।