जेईई मेन में इंदौर के ईशान जैन को मिले 99.97 परसेंटाइल

इंदौर। इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण के परिणाम घोषित कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के ईशान जैन को सबसे ज्यादा 99.97 परसेंटाइल प्राप्त हुए है। ईशान देश के बेहतर आइआइटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। इसी के साथ शहर से 99.93 परसेंटाइल और इसके आसपास कई और विद्यार्थी रहे हैं। परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि इस बार जेईई मेन में देश से सबसे ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। इंदौर से करीब 3500 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी। पहले चरण के परिणाम आने के बाद अब अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण के जेईई मेन के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों जेईई के परसेंटाइल में से जिसमे ज्यादा स्कोर विद्यार्थियों का रहेगा उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। करीब 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस में बैठेंगे। देर शाम तक इंदौर से और भी बेहतर परसेंटाइल वाले विद्यार्थियों के नाम सामने आ सकते है। अब तक करीब 50 विद्यार्थी 99 परसेंटाइल के आसपास रहे हैं।

यहां देख सकते है परिणाम

जेईई मेन रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध है। जेईई मेन 2023 के जनवरी सत्र में 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले विद्यार्थियों में कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेंद्र शिंदे व कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं। भोपाल से भी एक विधार्थी को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.