
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी की प्रियंका चोपड़ा हर दिन किसी न किसी विषय के साथ सुर्ख़ियों का रुख अपनी ओर करने में कामयाब हो ही जाती है। बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड में भी सफलता की बुलंदियां छूने वाली प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है जी हां, प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, प्रियंका की ये 11 सितंबर को रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन मे बिजी हैं। हाल ही में प्रियंका रियलिटी शो डांस दीवाने में पहुंचीं। यहां प्रियंका चोपड़ा एक परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल हो गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Our daddy’s little girl got emotional.❤
Watch this performance of @priyankachopra‘s journey, on #DanceDeewane2 Grand Finale, 28th Sep, Sat at 8 PM on #ColorsTv#PriyankaOnDanceDeewane #DD2Finale
Anytime on @justvoot@MadhuriDixit @Thearjunbijlani @ShashankKhaitan @TheTusharKalia pic.twitter.com/NMZc9lP0QL
Our daddy’s little girl got emotional.
Watch this performance of @priyankachopra‘s journey, on #DanceDeewane2 Grand Finale, 28th Sep, Sat at 8 PM on #ColorsTv#PriyankaOnDanceDeewane #DD2Finale
Anytime on @justvoot@MadhuriDixit @Thearjunbijlani @ShashankKhaitan @TheTusharKalia
इसी परफॉर्मेंस को देखकर प्रियंका चोपड़ा इमोशनल हो गईं। परफॉर्मेंस देख प्रियंका ने सभी को थैंक्यू कहा साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को ऐसे पापा मिलने चाहिए। ताकि कोई भी एक लड़की को कामयाब होने से रोक ना सके।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंयका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। 3 साल बाद प्रियंका किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मूवी में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सरफ भी अहम भूमिका में हैं। सोनाली बोस ने फिल्म का निर्देशन किया है। ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।