ब्रेकिंग
FAKE है सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाला वीडियो, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR हिंदी बनाम मराठी जैसी कोई बात नहीं… आदित्य ठाकरे ने बताया महाराष्ट्र में असली विवाद क्या है? केरल में निपाह वायरस से 18 साल की लड़की की मौत, निगरानी में आए 383 लोग, इन जिलों में हाई रिस्क खत्म हुआ 85 साल का सफर, रानी-काजोल के दादा के फिल्मिस्तान स्टूडियो को लेकर भावुक हुए महेश भट्ट 1000 करोड़ के मालिक एमएस धोनी ने IPL से कितना पैसा कमाया? क्रिकेट के अलावा करते हैं ये बिजनेस आतंकी हाफिज-मसूद के समर्थन में खुलकर आई इमरान खान की पार्टी PTI, बिलावल को बताया बच्चा भारत-अमेरिका ट्रेड डील से लेकर कंपनियों के रिजल्ट तक, इन फैक्टर्स का दिखेगा मार्केट पर असर! ऑनलाइन Google की थीम कैसे बदलें, क्या है इसका प्रोसेस सावन में भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं? तो घर से बाहर कर दें ये चीजें! मानसून में दिखेंगी स्टाइलिश, आरामदायक रहेगा लुक…बस ये 5 बातें रखें ध्यान
देश

प्रदेश में डीएमएफ फिर से कलेक्टरों के हवाले, हटाए गए प्रभारी मंत्री

रायपुर: प्रदेश में खनिज विकास निधि (डीएमएफ) परिषद की कमान फिर से कलेक्टरों को सौंप दी गई है। कलेक्टर पहले भी अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए प्रभारी मंत्रियों को इसका अध्यक्ष बना दिया था। वहीं, कलेक्टरों को परिषद का पदेन सचिव नियुक्त किया था। केंद्र सरकार की आपत्ति और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के पत्र के बाद सरकार ने इसमें फिर से बदलाव किया है। डीएमएफ की कमान फिर से कलेक्टरों को सौंपे जाने के लिए नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष बनाए जाने पर अपत्ति करते हुए केंद्र सरकार ने पिछले महीने 18 तारीख राज्य को पत्र भेजा था। इसमें केंद्र सरकार ने कहा था कि प्रभारी मंत्रियों को डीएमएफ परिषद के अध्यक्ष पद से हटाएं, क्योंकि फंड के प्रमुख कलेक्टर ही होंगे। इस बदलाव के संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार जिले के लोकसभा सांसद भी परिषद के सदस्य होंगे।

यदि किसी सांसद का क्षेत्र एक से अधिक जिलों में आता है तो वे ऐसे सभी जिलों के सदस्य होंगे। वहीं, राज्यसभा सदस्य किसी एक जिले में सदस्य होंगे, जिसका चयन वे स्वयं करेंगे। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 23 अप्रैल 2021 को आदेश जारी कर कहा था कि जिले के प्रशासनिक प्रमुख डीएमएफ के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। इसके साथ ही जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों के चयनित प्रतिनिधियों को डीएमएफ के उद्देश्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए देश के सभी खनन प्रभावित क्षेत्र के जिलों में शासी परिषद के सदस्यों के रूप में शामिल किया जाएगा।

इससे डीएमएफ के अंतर्गत निधि का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित होगा और डीएमएफ के अंतर्गत परियोजनाओं के निष्पादन में जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान भी होगा। दरअसल, डीएमएफ फंड के प्रमुख को लेकर केंद्र सरकार ने 23 अप्रैल 2021 को ही स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिया था। मगर, छत्तीसगढ़ सरकार ने दो जून 2021 को केंद्र सरकार को पत्र भेजकर ये आग्रह किया था कि डीएमएफ की शासी परिषद के अध्यक्ष के रूप जिले के प्रभारी मंत्रियों को अनुमति दी जाए।

Related Articles

Back to top button