ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
मनोरंजन

‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे सलमान और कटरीना ने की पर्यटन मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे हैं। सलमान और कटरीना की इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में इन दोनों सितारों की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों तुर्की के पर्यटन मंत्री के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

दरअसल सलमान खान और कटरीना कैफ ने फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के बीच तुर्की के पर्यटन मंत्री Mehmet Nuri Ersoy के साथ खास मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वयरल हो रही हैं। ये मुलाकात शुक्रवार को हुई ती जिसकी तस्वीरें खुद Mehmet Nuri Ersoy ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तुर्की के पर्यटन मंत्री Mehmet Nuri Ersoy ने कैप्शन में लिखा, ‘बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स सलमान खान और कटरीना कैफ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हमारे देश में हैं। तुर्की कई इंटरनेशनल सिनेमा प्रोजेक्ट्स को होस्ट करता रहेगा।’ सामने आीं इन तस्वीरों में सलमान खान ने काले और ग्रे रंग का सूट पहना हुआ है। तो वहीं कटरीना कैफ ने बेज कलर का टॉप और ब्लैक पैंट पहना हुआ है।

बता दें कि बीते दिनों सलमान खान की रूस में शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में सलमान खान लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आए थे। तस्वीरों में सलमान कान का लुक देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पा रहा था। वहीं कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में कटरीना शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर सेंट पीटर्सबर्ग में घूमने के लिए पहुंची थीं।

गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ इस प्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ से बड़े स्केल पर बनाई जा रही है। फ़िल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में हैं। यह पहली बार होगा, जब इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर सलमान ख़ान का सामना करेंगे। इमरान ने फ़िल्म में अपने किरदार के लिए काफ़ी वर्कआउट किया है और अपनी फिज़ीक को बल्की बनाया है। टाइगर 3 की शूटिंग रूस के अलावा तुर्की और आस्ट्रिया में भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button