ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
खेल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा- चेतेश्वर पुजारा ने मुझे दिलाई पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम की याद

नई दिल्ली। शनिवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान जब रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के बीच साझेदारी पनप रही थी और भारत अच्छी स्थिति में लग रहा था तो मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, एक पल के लिए भारतीय प्रशंसक चिंतित रह गए, क्योंकि नान-स्ट्राइकर एंड पर सिंगल के लिए दौड़ते हुए पुजारा चोटिल हो गए और दर्द से कराह उठे।

पुजारा ने तुरंत भारतीय फिजियो को बुलाया और इसकी सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद पुजारा के टखने पर भारी टेप लगा दिया गया। अच्छी बात ये रही कि वे भारत के लिए बल्लेबाजी करते रहे और रन लेते रहे और आगे चलकर कोई असुविधा नहीं हुई। अब पूरे प्रकरण को लेकर इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान को लगता है कि पुजारा में मेरे और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक के समान लक्षण हैं

वान ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बात करते हुए कहा, “पुजारा को मैं उनके यार्कशायर के दिनों से थोड़ा सा जानता हूं। वह मेरे जैसे ही हैं और मैं यह नहीं कहूंगा कि क्षेत्ररक्षण उनकी प्राथमिकताओं की सूची में ऊपर है। यह उस टखने में चोट होगी कि अगर उसके मैदान से थोड़ा समय निकालने की कोई संभावना है, तो वह इसे ले लेगा। आस-पास कुछ ऐसे होते हैं जो ऐसा हुआ करते थे, इंजमाम ऐसे ही थे, जो उनका नाम मेरे दिमाग में आता है।”

भारत ने ओवल टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत की है, क्योंकि दिन के अंत तक भारत ने तीन विकेट खोकर 270 रन बनाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा का शतक और चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक शामिल है। इसी के दम पर भारत 171 रनों की बढ़त के साथ मैच में आगे है। पुजारा और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की। वहीं, वान को लगा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों में इरादे और विविधता की थोड़ी कमी है।

Related Articles

Back to top button