ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
देश

जानलेवा साबित हुई तेज बारिश, गाजियाबाद में पानी में करंट उतरने से 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बुरी खबर आ रही है। गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे पानी में करंट उतरने के कारण 4 लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में 2 बच्चियां और महिला और युवक शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश राकेश मार्ग पर रहने वाले लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी। सुबह करीब 10 बजे बजे राकेश मार्ग पर पानी में करंट उतर आया। इस कारण दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो

पार्षद हिमांशु लव के बेटे मन्नु लव ने बताया कि सुबह से ही हो रही जोरदार बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है। राकेश मार्ग पर तेन सिंह पैलेस के पीछे कवाली गली में पानी में करंट उतर आया। उन्होंने बताया कि बारिश के बीच कुछ लोग घर से बाहर निकले और पानी में पैर रखते ही वह गिरने लगे। इस कारण इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे और विद्युत विभाग से सूचना देकर इलाके में बजिली आपूर्ति बंद कराई गई, लेकिन तब तक 2 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मन्नू लव ने बताया कि पांच लोग झुलसे थे, जिन्हें जीटी रोड स्थित सुदर्शन अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय शुभि, उसकी मां जानकी, 8 वर्षीय सिमरन और 25 वर्षीय‌ युवक लक्ष्मी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांचवें व्यक्ति की भी हालत गंभीर है।

विद्युत विभाग के खिलाफ रोष

हादसे के बाद इलाके के लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि एक दुकान पर पड़ी टीन शेड के ऊपर तारों का जाल है। आशंका है कि इन जर्जर तारों में से ही कोई तार टूटकर टीन शेड से छू गया, जिस कारण करंट पानी में उतरा।

एसएचओ सिहानी गेट मिथिलेश उपाध्याय का कहना है कि शव का पंचनामा भर रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button