ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
देश

गहनें उतार कर 52 कदम चलो कान्हा जी दिखेंगे, श्रीकृष्ण के साक्षात दर्शनों के नाम पर लाखों की ठगी

दुर्ग: भगवान श्रीकृष्ण के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में उलझाया और उसके गहनें लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है जहां एक ढोंगी बाबा ने दूध लेने गई महिला को रास्ते में घेर लिया। महिला को अपनी बातों में उलझाया और दर्शन कराने के बहाने झांसे में लिया और कहा कि 52 कदम आगे चलो और अपने पहने गहने मुझे दे दो। महिला भी उनकी बातों में आ गई और वैसा ही किया इसके बाद जैसे ही वह पीछे मुड़ी तो उसे खाली सड़क मिली, जिसके बाद उसे ये एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।

बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला मोहननगर थाना क्षेत्र के संतराबाड़ी में तरूण टॉकीज के पास का है। जहां जयश्री चावड़ा (59) नाम की महिला सुबह सुबह दूध लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते में उसे ढोंगी मिल गया और कहने लगा कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन करा देगा। साथ ही साथ यह भी कहा कि आने वाले दिन उसके लिए बहुत सख्त है। उसके बच्चों की मौत हो जाएगी। महिला भी उनकी बातों में आ गई और उपाय पूछा तो उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन ही इससे आपको बचाएंगे। इसके लिए तुम्हें अपने पहने हुए गहने उतारकर देने होंगे। जयश्री ने उसे अपने गले में पहना हुआ सोने का हार, कान के टॉप्स दे दिए और 52 कदम चलने चली गई। वापस लौटी तब बाबा फरार हो गया था। इतने में महिला को भी समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सारा मामला समझ आते ही महिला ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ठगी का मामला दर्ज किया। महिला के बताए हुलिए के मुताबिक पुलिस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। दुर्ग CSP कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ठगी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला से ठगी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शक जाहिर किया कि मामले में ईरानी गैंग का हाथ हो सकता है।

Related Articles

Back to top button