ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

आखिर किस बड़ी वारदात की फिराक में रायपुर एयरपोर्ट परिसर में पहुंचा युवक, देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के माना थाना इलाके में देशी कट्टे के साथ एक युवक को माना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, इससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर आरोपित कट्टा कहां से लाया था। मामले में जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक युवक देशी कट्टे के साथ एयरपोर्ट के आस-पास घूम रहा है।

इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और आरोपी अमर द्विवेदी उर्फ गोलु उम्र 26 वर्ष को देशी कट्टा और 12 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एक मोपेड जब्त की है। बता दें पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ा है।

इस वजह से वहां की पहले से ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में और बढ़ोतरी की गई है। यह जानते हुए कि इन दिनों राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से बड़े नेताओं का रायपुर एयरपोर्ट में आना-जाना है। वह युवक वहां कट्टा लेकर घूम रहा है। माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से ही वहां पहुंचा था।

हालांकि, अभी तक उससे पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उसने कट्टा कहां से खरीदा था और वह किन लोगों के संपर्क में था।

Related Articles

Back to top button