ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
देश

छत्तीसगढ़ स्टेट टीम सीनियर में बिलासपुर की छह तो अंडर 19 में दो महिला खिलाड़ी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर महिला टीम के लिए बिलासपुर जिले से छह महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ऐश्वर्या सिंह, दुर्गेश नंदिनी साहू, ज्योति नट, श्रद्धा वैष्णव, शिवी पांडे और यशी पांडे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगीं। वहीं स्टेट वूमेन अंडर 19 टीम में बिलासपुर की ऐश्वर्या और कामना खेलेंगी।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने चयन को लेकर बताया कि बिलासपुर जिले से अंडर-19 महिला व सीनियर महिला खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में किया गया है। संघ द्वारा वूमेंस अंडर-19 व सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल लेने का निर्देश दिया गया था जो क्रिकेट संघ बिलासपुर ने 12 जुलाई को लिया। इसके बाद स्टेट ट्रायल के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। स्टेट कैंप के लिए 16 जुलाई को भिलाई में ट्रायल लिया गया।

इसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप के लिए चयन किया गया। फिर खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर सलेक्शन मैच का अयोजन किया गया। 13 से 16 अगस्त तक भिलाई व दुर्ग के मैदानों में सलेक्शन मैच के बाद खिलाड़ियों के फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की महिला अंडर-19 व महिला सीनियर खिलाड़ियों का चयन कर नाम सार्वजनिक किया गया।

चयन के बाद कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष, टी. साई कुमार, डा. अशोक मेहता, डा. वैभव ओत्तलवार, डा. आरडी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा इन सभी ने महिला बिग्रेड को शाबाशी दी।

Related Articles

Back to top button