कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता?

गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड के मामले में अब राधिका के ताऊ के बयान सामने आए हैं. जहां ताऊ ने बताया है कि जब उन्हें राधिका की हत्या के बारे में पता चला था वह उसके घर पर पहुंचे थे और आरोपी पिता यानी दीपक उस वक्त घर पर ही मौजूद था. ताऊ ने बताया कि जब उन्होंने राधिका के पिता से बात की और पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने बस इतना कहा था कि उससे कन्या वध हो गया है. इस दौरान आरोपी पिता ने फांसी की मांग की थी.
राधिका यादव हत्याकांड के मामले में राधिका के ताऊ विजय यादव ने इस वारदात को एक नया मोड़ दिया है. उन्होंने इस हत्याकांड के बारे में बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव को बेटी की हत्या का अफसोस है. उन्होंने बताया कि दीपक इस तरह का आदमी नहीं है कि वह किसी ताने से इतना गुस्सा हो जाए और ऐसा काम कर बैठे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दीपक खुद बेटी राधिका को एकेडमी तक छोड़ने जाता था.