ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
हरियाणा

कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता?

गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड के मामले में अब राधिका के ताऊ के बयान सामने आए हैं. जहां ताऊ ने बताया है कि जब उन्हें राधिका की हत्या के बारे में पता चला था वह उसके घर पर पहुंचे थे और आरोपी पिता यानी दीपक उस वक्त घर पर ही मौजूद था. ताऊ ने बताया कि जब उन्होंने राधिका के पिता से बात की और पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने बस इतना कहा था कि उससे कन्या वध हो गया है. इस दौरान आरोपी पिता ने फांसी की मांग की थी.

राधिका यादव हत्याकांड के मामले में राधिका के ताऊ विजय यादव ने इस वारदात को एक नया मोड़ दिया है. उन्होंने इस हत्याकांड के बारे में बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव को बेटी की हत्या का अफसोस है. उन्होंने बताया कि दीपक इस तरह का आदमी नहीं है कि वह किसी ताने से इतना गुस्सा हो जाए और ऐसा काम कर बैठे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दीपक खुद बेटी राधिका को एकेडमी तक छोड़ने जाता था.

विजय यादव ने बताया कि जिस वक्त वारदात हुई वह अपने घर पर ही मौजूद थे. उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वह भागकर दीपक के घर पहुंचे. वहां पर राधिका को उसके परिजन हॉस्पिटल ले जा चुके थे और दीपक उस वक्त घर पर ही मौजूद था. उन्होंने बताया कि पुलिस दीपक के घर पर बाद में पहुंची थी. इस बीच विजय ने छोटे भाई दीपक से पूछा कि आखिर उसने राधिका को गोली क्यों मारी? इसके जवाब में आरोपी पिता ने ज्यादा कुछ नहीं कहा बस वह इतना ही कहता रहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है.

पिता ने कहा- मुझे फांसी दो

राधिका के ताऊ ने बताया कि दीपक ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है. दीपक बार-बार कह रहा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, कन्या वध हो गया है. आरोपी दीपक इस दौरान यह भी कह रहा था कि उसे इस अपराध के लिए फांसी दी जाए. लेकिन, इस दौरान उसने एक भी बार इस बात का जिक्र नहीं किया कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.

एकेडमी को लेकर नहीं था विवाद

ताऊ विजय यादव ने बताया कि उन्हें इस बात पर बिलकुल भी यकीन नहीं है कि एकेडमी को लेकर बाप-बेटी के बीच किसी तरह का विवाद था. दीपक राधिको को बहुत प्यार करता था और वह उसे रोज एकेडमी छोड़ने भी जाता था. विजय ने बताया कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है कि किसी ताने की वजह से दीपक ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा. हालांकि उन्हें लगता है कि किसी ने शायद पर्सनली दीपक को ताना मारा होगा.

विजय ने बताया कि दीपक कुछ जगहों पर थोड़ा सीरियस किस्म का इंसान है. लेकिन, वह गुस्से वाला आदमी नहीं है, वह बच्चों के साथ बच्चों की तरह और बड़ों से बड़ों की तरह बात करता था. उन्होंने कहा कि उनके सभी भाइयों के बीच बहुत प्यार था और सभी मिलकर हर समस्या को सुलझा लेते थे.

Related Articles

Back to top button