ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
उत्तराखंड

हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं के खिलाफ ऑपरेशन, AI से पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन को ‘कालनेमी’ नाम दिया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है. हाल ही में इस ऑपरेशन का असर दिखाई दिया है. पहले ही दिन 50 से ज्यादा संदिग्ध इस ऑपरेशन के तहत पकड़े गए हैं. साथ ही 6 ऐसे बाबा पकड़े गए हैं जो मुसलमान होते हुए हिंदू चौला पहनकर घूम रहे हैं.

इस ऑपरेशन के तहत AI की मदद से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा गया है जो दूसरे धर्म के हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू चौला पहना हुआ है. ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है. 35 संदिग्ध अभी भी हरिद्वार पुलिस की हिरासत में है. इस मुहिम को चलाने के लिए हरिद्वार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है.

AI से पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

Artificial intelligence और फेस रिकॉग्निशन कैमरों से की संदिग्धों की पहचान की जा रही है. 350 से ज्यादा कैमरों से लैस कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरे हरिद्वार पर नजर रखी जा रही है. हर की पौड़ी पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है. हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत तकरीबन 50 संदिग्धों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लिया है. ये भिक्षा मांगने वाले, भीख मांगने वाले संदिग्ध है. बड़ी बात ये है कि इसमें 6 मुस्लिम भी है. इनको पकड़ा गया है. सिटी कंट्रोल रूम में तकरीबन 40 ऐसे संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है. जिनको कस्टडी में लिया गया है.

6 मुसलमान भी पकड़े गए

इस अभियान में 6 बाबाओं को पकड़ा गया है जो मुस्लिम है. हरिद्वार पुलिस के कलियर थाने ने इनको पकड़ा है, जो भगवा चौला पहनकर भिक्षा मांगते थे. इस अभियान के तहत SSP डोभाल की लीडरशिप में काम किया जा रहा है. देहात क्षेत्र और सिटी एरिया के लिए 2 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. थाना कलियर ने 6 बाबाओं को गिरफ्तार किया जो मुसलमान हैं. कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर ने 18, कनखल ने 8 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया गया.

  1. रफीक अंसारी पुत्र अहमद अंसारी, निवासा- नारायणपुर थाना बाराहाट जिला भागलपुर विहान.
  2. महबूब पुत्र अब्दुल हनीफ निवसी ग्राम खोरमगोटिया थाना बारादरा जिला बरेली .
  3. मौ० अहमद पुत्र रहु निवासी ग्राम बोडिंग हाउस जिला हरदोई उत्तर प्रदेश
  4. रशीद पुत्र बपाती निवासी वार्ड नंबर 7 फूलबाग थाना नरसिंह गढ़ जिला राजगढ़.
  5. मौ० इमरान पुत्र मौ० इस्लाम निवासी 11 बी तिलजला थाना कड़ाया कोलकता पश्चिम बंगाल
  6. मौ. जैन उद्दीन पुत्र शेख अब्बास निवासी बेलवारी वार्ड न0 13 अंचल पलासी पखरी बिहार.

कांवड़ यात्रा के तहत एक्शन

सावन शुरू हो गए हैं. इसी के चलते कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इसी बीच यह अहम कार्रवाई शुरू की गई है. कांवड़ मेले को देखते हुए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है. ताकि तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहे और ढोंगी लोग इसमें शामिल न हो सकें.

पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. ये लोग साधु-संतों का चौला पहनकर लोगों को झूठे आशीर्वाद, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठगने का काम कर रहे थे. कुछ मामलों में इनके धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की भी जानकारी सामने आई है. इसी के चलते यह ऑपरेशन काफी अहम मायने रखता है.

Related Articles

Back to top button