उत्तराखंड
हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं के खिलाफ ऑपरेशन, AI से पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन को ‘कालनेमी’ नाम दिया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है. हाल ही में इस ऑपरेशन का असर दिखाई दिया है. पहले ही दिन 50 से ज्यादा संदिग्ध इस ऑपरेशन के तहत पकड़े गए हैं. साथ ही 6 ऐसे बाबा पकड़े गए हैं जो मुसलमान होते हुए हिंदू चौला पहनकर घूम रहे हैं.
इस ऑपरेशन के तहत AI की मदद से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा गया है जो दूसरे धर्म के हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू चौला पहना हुआ है. ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है. 35 संदिग्ध अभी भी हरिद्वार पुलिस की हिरासत में है. इस मुहिम को चलाने के लिए हरिद्वार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है.