ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
हरियाणा

सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा, शादी भी की, पिता का छलका दर्द, बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए

मां-बेटे का रिश्ता बेहद पवित्र होता है, मगर कुछ लोग इसे शर्मसार करने में भी परहेज नहीं करते. हरियाणा के नूंह से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की बीवी की मौत हो गई तो उसने दूसरी शादी कर ली. लेकिन शख्स के होश तब फाख्ता हो गए, जब उसे पता चला कि नई बीवी को उसी का बेटा भगा ले गया है. पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी. पुलिस इस केस की जांच में जुटी है. उधर, पूरे गांव में इस लव स्टोरी की चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, पहले बेटा अपनी सौतेली मां को कोर्ट लेकर गया. वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज की. उसके बाद दोनों फरार हो गए. पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं.

पीड़ित ने बताया- मेरी पत्नी की मौत हो गई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद मैंने दूसरी शादी की. फिर अपने नाबालिग बेटे के साथ घर में रहने लगा. इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया. और हमें इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली.

शख्स ने बताया कि उनका बेटा अपनी सौतेली मां के पैर छूता था, लेकिन पता नहीं कब दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और दोनों घर से फरार हो गए. पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से 30 हजार रुपए, गहने और कई कीमती सामान लेकर भागे हैं.

मामले पर क्या बोली पुलिस?

जब शख्स अपनी पत्नी और बेटे की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस को बताया कि बेटा नाबालिग है. ऐसे में दोनों की कोर्ट में हुई शादी गैरकानूनी है. हालांकि, पुलिस ने शख्स के दावे को खारिज करते हुए कहा कि दोनों कोर्ट में अपने बालिग होने के सबूत दिए हैं और अब दोनों की शादी हो गई है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button