राजस्थान
राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फर्जी खाते

राजस्थान के भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने साइबर ठगी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है। सांसद ने राजस्थान पुलिस के मुखिया और डीजीपी को लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के 500 से ज्यादा छात्रों और उनके परिवार के लोगो के बैंक खाते खोलकर उनसे 1800 करोड़ रुपए की साइबर ठगी और फर्जी लेनदेन के आरोप लगाए है.
सांसद ने बताया की मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र बैंक पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते से अवैध लेन-देन होता है. सांसद ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है.