सिवनी
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का मशरूका जब्त

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के कड़े निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा व सी.एस.पी. सिवनी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में, डुंडासिवनी पुलिस ने जुआ और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी सक्रियता जारी रखते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ फड़ पर सफल रेड कार्रवाई की। इस अभियान में 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से कुल ₹19,450 नकद सहित लगभग ₹44,000 मूल्य का मशरूका जब्त किया गया।
जंगल में जुआ फड़ पर पहली रेड
दिनांक 05 जुलाई 2025 को डुंडासिवनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घाना डुंडासिवनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मैली (बामहनदेही) के पीछे लगे जंगल में एक जुआ फड़ चल रहा है, जहां कई लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद, थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में डुंडासिवनी थाना की एक टीम गठित की गई और जुआ रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। हालांकि, नाल कट अतीक खान जुआ फड़ से भागने में सफल रहा, लेकिन उसकी मोटर साइकिल जुआ फड़ के पास से जब्त कर ली गई।
इस रेड में जुआरियों के पास से कुल ₹15,350 नकद और एक मोटर साइकिल जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 316/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
ड्रीमलैंड सिटी में दूसरी कार्रवाई
इसी क्रम में, पुलिस को एक और मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्रीमलैंड सिटी, स्ट्रीट लाइट के नीचे भी कई लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में गठित डुंडासिवनी पुलिस टीम ने यहां भी जुआ रेड कार्रवाई की। घेराबंदी के दौरान 3 जुआरियों को मौके से पकड़ा गया।
इन आरोपियों के कब्जे से ₹4,100 नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 317/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार और फरार आरोपी
गिरफ्तार किए गए जुआरी:
* मनोज पिता गोकल प्रसाद विश्वकर्मा (34) निवासी बोरदई, सिवनी
* शकील पिता हमीर खान (30) निवासी हड्डी गोदाम, सिवनी
* शहजाद पिता सत्तार खान (45) निवासी जनता नगर, सिवनी
* परसराम पिता अजय सोनी (20) निवासी बाड़ीबाड़ा, सिवनी
* शाहरुख पिता नजीरुद्दीन (26) निवासी घसियारी मोहल्ला, सिवनी
* गणेश पिता चुरामन शिव (42) निवासी विवेकानंद वार्ड, सिवनी
* अरुण पिता बालचंद हरिनखेड़े (32) निवासी छिड़िया पलारी
* मनीष पिता सुनील लारोकर (34) निवासी दादू धर्मशाला के पीछे, सिवनी
फरार आरोपी:
* अतीक खान निवासी बामहनदेही, थाना डुंडासिवनी (पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है)
जब्त सामग्री
कुल जब्त की गई सामग्री में ₹19,450 नकद, 52 ताश के पत्ते और एक सिल्वर रंग की मोटर साइकिल (अनुमानित कीमत ₹25,000) शामिल है, जिसका कुल मूल्य लगभग ₹44,000 है।
डुंडासिवनी पुलिस द्वारा लगातार जुआ फड़ पर की जा रही यह कार्रवाई सराहनीय है। इस अभियान में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि मनोज जंघेला, सउनि देवेंद्र जायसवाल, प्र.आर. सुंदर श्याम तिवारी, जयेंद्र सिंह, संजय यादव, आर. नीतेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, चंद्रदीप हिवारे, सीताराम जावरे, अंशुमन राजपूत, विक्रम देशमुख, रवि धुर्वे, हिमेंद्र सहारे और अनुराग दुबे का विशेष योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।