ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
सिवनी

बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में, बरघाट पुलिस ने गौवंश वध और गौमांस के विक्रय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 05 जुलाई 2025 को बरघाट पुलिस को ग्राम भ्रमण के दौरान बोरीकलां में मुखबिर से सूचना मिली थी कि फईम खान अपने साथी के साथ मिलकर अपने घर के पीछे बने कोठे (छपरी) में गौवंश का वध कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। मकान की घेराबंदी कर दीवार के ऊपर से झांकने पर फईम खान के घर के पीछे दो व्यक्ति गौवंश का वध करते दिखाई दिए।
पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दीवार कूदकर फरार हो गया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मौके पर मिले व्यक्ति ने अपना नाम फईम पिता कय्यूम मुसलमान (47) निवासी बोरीकलां बताया। फरार हुए व्यक्ति के संबंध में पूछने पर उसने उसका नाम नब्बू मुसलमान निवासी उर्दू स्कूल के सामने, बोरीकलां बताया।
मौके पर दो प्लास्टिक की बोरियों में कटा हुआ 112.98 किलोग्राम गौमांस और गौवंश काटने में प्रयुक्त हथियार मिले। आरोपी फईम खान ने पूछताछ में बताया कि काटा गया मांस गौवंश (नाटा) का है और उसे टी.वी.एस. स्कूटी क्रमांक एमपी-22 जेड.डी. 8415 की डिक्की में भरकर जनता नगर, डूंडासिवनी निवासी अरमान खान पिता सादिक खान को बेचना था।
पुलिस ने आरोपी फईम खान के कब्जे से गौमांस, हथियार और स्कूटी जब्त कर ली। बाद में, पुलिस ने आरोपी अरमान खान को उसके डूंडासिवनी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। फरार आरोपी नब्बू खान की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी फईम खान और अरमान खान के खिलाफ धारा 4, 5, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 325, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी फईम खान का पूर्व में भी जुआ एक्ट और गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस, सउनि सुबोध मालवीय, सउनि विपिन सेमुअल, प्र.आर. शेखर बघेल, प्र.आर. दीपक पवार, प्र.आर. सुखराम उइके, प्र.आर. रविकांत, आरक्षक उमेन्द्र, प्रदीप, अनिल, राजेश, उलेश, संजू, और केसरीनंदन का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button