राजस्थान
फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश; कैसे हुआ ये?

राजस्थान के कोटा में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर शनिवार को स्विमिंग पूल में स्टंट करते एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम मुबारिक है. उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह अपने 20-22 दोस्तों के साथ पूल पार्टी करने गया था.
पूल पार्टी में मौजूद मुबारिक के दोस्त अमन ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद मुबारिक ने स्विमिंग पूल में स्टंट करने की बात कही और दोस्तों को उसका वीडियो बनाने को कहा. इसी दौरान वह पूल में कूदा और लगभग 10 सेकंड तक पानी में रहा. कुछ देर बाद वह पानी में उल्टा ऊपर की ओर आया.