एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. शिंदे जब ये बोल रहे थे तब अमित शाह मंच पर बैठे थे. पहले शिंदे ने हिंदी में शाह की जमकर तारीफ की. इसके बाद उन्होंने गुजरातियों की तारीफ की. भाषण के अंत में ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ का नारा लगाया.
एकनाथ शिंदे ने कहा, आज गुजराती समाज के लिए फिर से ऐतिहासिक दिन है. यहां किसी चीज की कमी नहीं है क्योंकि आप सभी लक्ष्मी के पुत्र हैं. इसलिए, किसी चीज की कमी का सवाल ही नहीं है. पीएम मोदी जिस काम का भूमिपूजन करते हैं, वो काम तेज गति से पूरा होता है. मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं, चाहे वह समृद्धि हाईवे हो या कोस्टल रोड, ऐसे कई उदाहरण हैं. इनका भूमिपूजन और उद्घाटन दोनों प्रधानमंत्री ने किया.