ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
महाराष्ट्र

जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एमआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रात के अंधेरे में अचानक आसमान से एक अज्ञात और भारी धातु का टुकड़ा जमीन पर आ गिरा. यह टुकड़ा करीब 16 किलोग्राम वजनी है. वहीं आसमान से अचानक भारी धातु का टुकड़ा गिरने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने धातु के टुकडे़ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी मिलते ही जलगांव के प्रांतीय अधिकारी विनय गोसावी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने उक्त धातु के टुकड़े को जब्त कर लिया है और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये कहां से आया है. हालांकि इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

धातु के टुकड़े की जांच में जुटी पुलिस

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक बबन आव्हाड ने बताया कि यह टुकड़ा कहां से आया और यह किस धातु का है, इसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा. इसके लिए भूवैज्ञानिकों और संबंधित विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. जल्द ही इस भारी धातु के टुकडो़ं की जानकारी जुटा ली जाएगी. आखिर ये टुकड़ा कहां से आया है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की मदद से इस धातु के टुकड़ों की जानकारी जुटी ली जाएगी.

लोग मान रहे उल्कापिंड

इस रहस्यमयी घटना के बाद पूरे जलगांव शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. लोग इस टुकड़े को उल्कापिंड मान रहे हैं, तो कुछ इसे अंतरिक्ष मलबा बता रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह टुकड़ा वास्तव में कहां से गिरा और इसकी प्रकृति क्या है.

विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड है या किसी अन्य गतिविधि से जुड़ा हुआ धातु का टुकड़ा है.

Related Articles

Back to top button