ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन… निकाले गए फंसे यात्री

केदारनाथ धाम की यात्रा को एक बार फिर मौसम की मार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग के पास मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया. इससे यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

जानकारी के अनुसार, मुनकटिया क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने लगा. देखते ही देखते पूरी सड़क मलबे और चट्टानों से ढक गई, जिससे पैदल और वाहनों दोनों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. पुलिस के अनुसार, यह स्थान केदारनाथ मार्ग पर एक संवेदनशील और पहले से चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र है.

घटना के समय कुछ श्रद्धालु गौरीकुंड से लौटते हुए मुनकटिया क्षेत्र में फंस गए थे. लोगों की मदद के लिए मौके पर तुरंत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम पहुंची और सभी फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग तक लाया गया. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

प्रशासन का कहना है कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और मलबा हटाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यात्रा को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और बिना सूचना के यात्रा शुरू न करें.

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मलबा साफ होते ही यात्रा फिर से शुरू किए जाने की संभावना है. यात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग और उसके आसपास के सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

Related Articles

Back to top button