छत्तीसगढ़
चाचा ने 1.5 लाख में बेचा, पति ने बना दिया तवायफ, रोज घर लाता था नए-नए मर्द, फिर…

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से दिल दहला देने वाली, इंसानियत को शर्मसार करने वाली और रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला के चाचा ने उसका सौदा कर डाला. 1.5 लाख रुपये के लालच में चाचा ने भतीजी को किसी अनजान शख्स को बेच डाला. उस शख्स ने महिला से शादी कर ली. चाचा से रिश्ते में धोखा मिला तो पति भी कौन सा कम निकला. वो भी महिला पर अत्याचार करने लगा. उसे दूसरे मर्दों संग सोने पर मजबूर करने लगा.
मामला मामला टीकमगढ़ से सामने आया है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि रिश्ते में चाचा लगने शख्स ने उसे शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया. शादी के बाद पति धंधा करवाता था.