ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
छत्तीसगढ़

चाचा ने 1.5 लाख में बेचा, पति ने बना दिया तवायफ, रोज घर लाता था नए-नए मर्द, फिर…

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से दिल दहला देने वाली, इंसानियत को शर्मसार करने वाली और रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला के चाचा ने उसका सौदा कर डाला. 1.5 लाख रुपये के लालच में चाचा ने भतीजी को किसी अनजान शख्स को बेच डाला. उस शख्स ने महिला से शादी कर ली. चाचा से रिश्ते में धोखा मिला तो पति भी कौन सा कम निकला. वो भी महिला पर अत्याचार करने लगा. उसे दूसरे मर्दों संग सोने पर मजबूर करने लगा.

मामला मामला टीकमगढ़ से सामने आया है. छत्तीसगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि रिश्ते में चाचा लगने शख्स ने उसे शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया. शादी के बाद पति धंधा करवाता था.

बलरामपुर जिले की रहने वाली महिला ने पति राजेश घोष पर आरोप लगाया है कि वह उससे न केवल वेश्यावृत्ति कराता है, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है. इससे तंग आकर उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति उससे वेश्यावृत्ति करवाता है. उससे मिले सारे पैसे वह न केवल छीन लेता है, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है. आरोप है कि पीड़िता पिछले दो दिन से अपनी शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. लेकिन आज बुधवार को महिला जिद पर अड़ गई.

चाचा ने किया था सौदा

इसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामूली धाराओं में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि चाचा रामजनक ने विजय घोष के जरिए राजेश घोष को डेढ़ लाख में बेच दिया था. विजय घोष खैराई के रहने वाला है. वह विजय घोष के साथ उसके गांव में रहने लगी थी. कुछ दिन तो सब ठीक चला. इसके बाद वह उससे गांव में धंधा करवाने लगा. इसके बाद वह उसे लेकर इंदौर और ग्वालियर भी ले गया. जहां उससे वो यही काम करवाता था.

पति छीन लेता था पैसे

पीड़िता का कहना है कि इस धंधे से मिलने वाला सारा पैसा पति छीन लेता था और बेरहमी से मारपीट भी करता है. इधर, थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button