ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
मनोरंजन

पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. एक दिन पहले ही ये प्रतिबंध हटाए गए थे. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अलावा हनिया आमिर, माहिरा खान, और फवाद खान जैसी पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल को आज फिर से भारत में रोक दिया गया है. अब इनके पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन और फवाद खान जैसी पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल फिर से भारतीय यूजर्स के लिए बंद कर दिए गए.

कल बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे, शाहिद अफरीदी, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत पाकिस्तान की कई हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए ओपन हो गए थे. इसके अलावा, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लग गए थे.

पाकिस्तानी चैनल और अकाउंट के दिखने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से चले आ रहे बैन को चुपचाप वापस ले लिया गया है.

हालांकि, आज सुबह यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल सर्च की तो उन्हें पॉप-अप के जरिए मैसेज आने लगा कि ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.’

हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से बैन करने के संबंध में सरकार द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी खातों के फिर से दिखने और फिर अचानक से गायब होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button