उत्तरप्रदेश
‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री

उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 जून को सास की हत्या करवाने वाली 29 वर्षीय बहू पूजा जाटव के लिए अगर शातिर शब्द भी कहा जाए तो वो भी कम है. कारनाने ही उसने कुछ ऐसे किए कि पूरा झांसी स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. पहले उसने अपने पति पर गोली चलवाई. पति की मौत के बाद वह पहले अपने देवर कल्याण के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही. जब उसकी मौत हो गई तो वह अपने जेठ के साथ गांव में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी.
इसके बाद अब उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार तक पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. अब पूजा की बहन के फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.