ब्रेकिंग
ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का US को मैसेज, राहुल बोले- जितनी छाती पीट लें, मोदी झुक जाएंगे पटना: पहले बेटा, अब पिता… 7 साल में दो मर्डर से बिखर गया खेमका परिवार; सेम पैटर्न से हुए कत्ल दिल्ली में 50% सस्ती हुई सेकंड हैंड कारें, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर, 36 यात्री घायल दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें बस इतनी सी थी गलती, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला… भीलवाड़ा में युवक की मॉब लिंचिंग मंडला रोड रप टा का छोटा पुल डूबा, लोगों की उमड़ी भीड़ केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ…
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: अलकनंदा में गिरी बस…19 लोग थे सवार, एक यात्री की मौत, कई लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. बस में 19 यात्री सवार थे. यह घटना परघोलतीर के पास हुई, जहां एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर होकर हो गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. वहीं कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने मामले को लेकर बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में 19 लोग सवार थे.

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही थी बस

रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और गुरुवार यानी आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे. लेकिन गोचर के पास अचानक बस की ट्रक से टक्कर हो गई और बस नदी में जा गिरी.

ड्राइवर ने हादसे को लकर क्या बताया?

सीएमएस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ड्राइवर ने बताया कि हम लोग केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे. तभी ट्रक ने हमारी बस में टक्कर मार दी और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. टक्कर लगते बस अनियंत्रित हो गई और नदी में गिर गई.

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

वहीं दूसरी तरफ बुधवार रात हुई भारी बारिश के चलते से मुनकटिया के पास मलबा-पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. सोनप्रयाग शटल पुल के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा-पत्थर और बोल्डर आने के चलते आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. ऐसे में केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षित रुकवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को गुरुवार की सुबह 5 से 8 बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया था. पुलिस ने बताया था कि एसआरएम कांट्रेक्टर एमटी कंपनी द्वारा पहाड़ी से बोल्डर हटाने का काम किया जाएगा. बोल्डर के हटाए जाने के बाद ही राजमार्ग को शुरू किया जाएगा. इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है. इसका 165 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में और 373 किमी हिस्सा उत्तराखंड में फैला है.

Related Articles

Back to top button