ब्रेकिंग
ये तो हैवी ड्राइवर! ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, सीधे गंगा में चली गई नई कार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी पति से मिला टॉर्चर, मुस्लिम बॉयफ्रेंड निकला उससे भी दो कदम आगे… दो बच्चों की मां का किया ये हश्र बिना दूसरी शादी के नहीं चलता काम, इन सीरियल्स की कहानी का फंडा है फिक्स, कितना है कारगर? अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 24 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बच्चे लापता मोहम्मद सिराज ने अपने ही खिलाड़ी की इस जानवर से की तुलना, कहा-छठा विकेट नहीं लेना चाहता था YouTube का नया फरमान, ऐसे वीडियो के नहीं मिलेंगे पैसे, 15 जुलाई से बदलेगा खेल! मुहर्रम की छुट्टी पर है कंफ्यूजन? 7 जुलाई को खुले या बंद रहेंगे शेयर बाजार और बैंक? चातुर्मास 2025: 4 माह शिव के हाथ में है सृष्टि की बागडोर…भोले भंडारी प्रसन्न होने पर भर देते हैं भक्... गर्मी या उमस भरे मौसम में ग्रीन टी को पीना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें
उत्तराखंड

चोरो नें घर से साफ किया सोना-चांदी और कैश, अलमारी सड़क पर छोड़ भागे

उत्तराखंड के हल्दवानी में चोर एक घर में घुसे. फिर चोरों ने घर से सोने-चांदी की अंगूठियां और 50 हजाार रुपये साफ कर दिए. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ये चोरी हल्दवानी के गौजाजाली बिचली के गली नंबर-5 में रहने वाले एक शक्स के यहां हुई. जिनके यहां ये चोरी हुई वो वन विभाग निगम के रिटायर्ड अफसर हैं.

वो वन विभाग के लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं. उनका नाम धन प्रकाश अग्रवाल बताया जा रहा है. पीड़ित ने बतया कि रात में पूरा परिवार सो रहा था उस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात को लगभग दो बजे के आसपास बहू उठी तो उसने दो से तीन लोगों को सड़क से भागते देखा. उसके बाद बहू से सभी को जगाया.

एक अलमारी खुली तो दूसरी सड़क पर थी

इसके बाद घर में देखा गया तो एक अलमारी का दरवाजा खुला था, जबकि दूसरी अलमारी बाहर सड़क पर पड़ी थी. परिवार ने मंगलवार को चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने कहा कि चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले सबको रसायनिक प्रदार्थ सुंघाया होगा, जिससे सभी बेहोस हुए होंगे. इसके बाद चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी भी जांच की जा रही है.

घटना में साजिश भी हो सकती है

इस चोरी के मामले की जांच मंडी चौकी पुलिस कर रही है, लेकिन इस चोरी की घटना से पुलिस संदेह में पड़ी हुई है. दरअसल, पुलिस के मन में ये बात है कि अगर घर में चोरी हुई तो चोर अलमारी को बाहर क्यों लाए और उसे सड़क पर क्यों छोड़ गए. पुलिस का मानना है कि इस घटना में किसी प्रकार की साजिश भी हो सकती है.

मंडी चौकी पुलिस ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फूटेज देखे जा रहे हैं. पीड़ित के घर के कैमरे बंद मिले हैं. पीड़ित ने बताया है कि पड़ोसी के सीसीटीवी में तीन लोग भागते दिखे हैं. चोर कई अंगूठियां और 50 हजार कैश लेकर अलमारी को सड़क पर छोड़कर भागे हैं.

Related Articles

Back to top button