ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
उत्तरप्रदेश

मेरठ में कुत्ता घुमाने पर बवाल, महिला को पीटा; बचाने आए पति से भी मारपीट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुत्ता घुमाने को लेकर बड़ा बवाल हुआ है. इस मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने पहले दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट की, वहीं जब महिला के पति बचाने आए तो उन्हें भी जमकर पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में एस पॉकेट का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पल्लवपुरम फेज-दो के एस-202 में रहने वाले डॉ. वैभव राणा की पत्नी आरती ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि सात मई की शाम को वह अपने घर के बाहर टहल रहीं थी. इतने में उनके पड़ोस में रहने वाली तुलिका मिश्रा प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घुमाते हुए आ गई. तुलिका के साथ उसकी बेटी भी थी. उन्हें देखकर आरती ने तुलिका मिश्रा से कुत्ते को संभालकर रखने और उसके घर के बाहर नहीं घुमाने के लिए कहा. इस बात पर तुलिका आक्रोशित हो गई और गाली गलौज करने लगी.

बचाने आए पति से भी मारपीट

देखते ही देखते इनके बीच झगड़ा बढ़ा गया और मारपीट होने लगी. इतने में तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से आया. वहीं चार-पांच अन्य लोग भी अलग अलग वाहनों से पहुंचे और आरती के साथ मारपीट करने लगे. घर के बाहर शोर होने पर डॉ. वैभव राणा आए और पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की. इस घटना के बाद आरती ने थाने में तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने जब मुकदमा नहीं दर्ज किया तो उसके परिजनों ने रविवार को थाने पर धरना दिया.

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

आरती के परिजनों के मुताबिक धरना देने पर पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष को भी थाने बुलाकर उनकी भी तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. आरती के मुताबिक इस मुकदमे में कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है, जबकि सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोई कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई है. बल्कि उल्टा आरती को ही पीटा गया है.

Related Articles

Back to top button