ब्रेकिंग
सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द...
देश

कोलकाता: बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत, घर में मिला शव

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे श्रींजय दासगुप्ता (27) की मौत हो गई है. इस अप्राकृतिक मौत से हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह सात बजे न्यूटाउन स्थित उनके आवास से वो अचेत अवस्था में मिले. इसके बाद उन्हें पहले न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बिधाननगर उपजिला अस्पताल भेज दिया गया.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है कि उनकी मृत्यु क्यों हुई और घटना के पीछे क्या कारण था. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीकर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका शव उस कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला जहां वह रहते थे. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे की वजह पता लग पाएगी और रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.

पत्नी की पहली शादी से था पैदा हुआ था श्रींजय

मृतक श्रींजय मजूमदार भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार की पहली शादी से हुआ बेटा था. उसका शव मंगलवार को न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला.पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”फिलहाल पुलिस को न तो रिंकू मजूमदार की ओर से और न ही मृतक के परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई औपचारिक शिकायत मिली है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासे की उम्मीद

पुलिस के मुताबिक श्रींजय का शव कमरे में बिस्तर पर मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है. उधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को यहां एक पार्टी चल रही थी. आशंका है कि इस घटना का संबंध इस पार्टी से भी हो सकता है. चूंकि अभी तक माता-पिता की ओर से कोई बात नहीं कही गई है, ऐसे में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button