ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
उत्तरप्रदेश

‘ऐ जी! कार रोकिए ना…’, दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई गाड़ी, फिर वहीं से कर गई ऐसा कांड, सदमे में आ गया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक दूल्हा शादी करके अपनी दुल्हनिया को ससुराल ला रहा था. दोनों कार में बैठे थे. तभी रास्ते में दुल्हन बोली- ऐ जी! कार रोकिए ना. मुझे टॉयलेट जाना है. दूल्हे ने रास्ते में कार रुकवाई. लेकिन वो नहीं जानता था कि दुल्हन के खुराफाती दिमाग में क्या चल रहा है. दुल्हन का प्रेमी वहां उसका इंतजार कर रहा था. दुल्हन वहीं से प्रेमी संग भाग गई. उधर दूल्हे को जब सच्चाई पता चली तो वो माथा पीटता रह गया.

घटना मऊआइमा फोरलेन हाईवे के पास की है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर से विदाई के बाद एक बारात कौशाम्बी लौट रही थी. दुल्हन लघुशंका का बहाना बनाकर कार से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस दौरान बराती करीब एक घंटे तक मऊआइमा फोरलेन हाईवे पर उसका इंतजार करते रहे.

बारातियों की मानें तो- कौशाम्बी से वो लोग बारात लेकर बृहस्पतिवार के दिन सुल्तानपुर गए थे. वधू का किसी और से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह जयमाल और सात फेरों के लिए तैयार नहीं थी. हालांकि, परिजनों के दबाव में आकर वह तैयार हो गई, जिसके बाद सभी रस्में पूरी कराई गईं.

दुल्हन ने किया खूब ड्रामा

शुक्रवार को विदाई के समय भी दुल्हन ने जमकर ड्रामा किया. हालांकि, समझा बुझाकर उसकी विदाई करा दी गई. वर-वधू कार से कौशाम्बी के लिए निकले और साथ ही अन्य बरातियों के वाहन भी चलते रहे. वर-वधू की कार मऊआइमा फोरलेन हाईवे स्थित गणेशगंज के पास पहुंची तो वधू ने लघुशंका की बात कही. इस पर दूल्हे ने एक बोतल में पानी देकर उसे थोड़ी दूर पर स्थित झाड़ियों की ओर भेज दिया. लेकिनप लघुशंका के बहाने गई वधू एक घंटे तक नहीं लौटी.

बिना दुल्हन के लौटी बरात

इसके बाद वर और उसके दोस्तों ने झाड़ियों में तलाश की लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं चला. पास में पशुओं को चरा रहे ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक पर एक दुल्हन बैठकर प्रतापगढ़ की ओर गई है. इसकी जानकारी फोन कर सुल्तानपुर निवासी वधू पक्ष को दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए. कुछ बरातियों ने रामफल इनारी पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और वधू के परिजनों से बात करने के लिए कहा. इसके बाद बराती बिना दुल्हन के ही कौशाम्बी लौट गए.

Related Articles

Back to top button